हजारीबाग : हजारीबाग यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में 1.21 करोड़ की राजस्व वसूली सालभर में की गई. इस दौरान 22000 चालान काटे गए. यह जानकारी देते हुए एसपी मनोज रतन चोथे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और हेलमेट पहने वाहन चलाना कानूनन जुर्म और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. तीन अथवा उससे अधिक लोडिंग और बिना सीट बेल्ट और अत्याधिक रफ्तार से वाहन चलाने वालों से भी जुर्माना वसूला गया.
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना पुलिस की ओर से यातायात संबंधी कई जागरुकता अभियान भी चलाए गए. इस संबंध में स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम भी किए गए. पर्व-त्योहारों में जिलेवासियों को यातायात में बेहतर सुविधाएं प्रदान की गईं. हजारीबाग जिला अंतर्गत वाहन दुर्घटना से संबंधित कुल 212 केस दर्ज हुए.
इस साल मिलेगी सौगात और पूरे होंगे लक्ष्य
एसपी ने बताया कि शहरवासियों के लिए इस साल यातायात पुलिस ट्रैफिक सिग्नल की सौगात देगी. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक प्वाइंट बनेगी. सभी चौक-चौराहों पर जेब्रा कॉसिंग भी बनेगा. पोस्टों पर उचित बल उपलब्ध कराना, प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान करना एवं आम जनों में ट्रैफिक नियमों से संबंधित जागरूकता फैलाना इस वर्ष यातायात पुलिस का लक्ष्य है.
डाड़ीकला गोलीकांड में पांच गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश
एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि दो जनवरी को डाड़ीकला में हुए गोलीकांड के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में नौ जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली. उसके बाद आरोपी आनंद साव को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर चार अन्य आरोपियों पंकज कुमार, रोहित कुमार दास, रामलखन कुमार उर्फ दारा और बसारत मियां को पुलिस ने धरदबोचा. सभी चोपाकला उपरैलीटांड़ और डाड़ीकला निवासी हैं. उनके पास से तीन पिस्टल, पांच मैगजीन और 11 गोलियां बरामद की गई हैं. सभी आरोपियों ने दो जनवरी को डाड़ीकला में फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था. वर्ष 2016 में बसारत मियां के खिलाफ बड़कागांव थाना एवं डाड़ी टीओपी में आठ मामले दर्ज हैं. बड़कागांव थाने में ही आनंद साव पर वर्ष 2020 एवं 2022 में दो मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़िए…..