रांची: पूज्य गणिनी आर्यिका विभा श्री की उपस्थिति में रातू रोड, वासुपूज्य जिनालय के प्रांगन में पवन वर्षायोग कलश स्थापना संपन्न हुआ. परम पूज्य गुरु मां श्रमणी105 विभा श्री माताजी ससंघ का चातुर्मास रांची में हो रहा है. माताजी वासुपूज्य जिनालय रातू रोड में विराजमान है. वासुपूज्य जिनालय में माता जी का मंगल कलश स्थापना संपन्न हुआ. प्रतिदिन आर्यिका 105 विभाश्री माताजी ससंघ के सानिध्य में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा पूजन का कार्यक्रम हो रहा है. तत्पश्चात सभी भक्तगण को तत्वार्थ सूत्र ग्रंथ का वाचन माता जी के सानिध्य में वासुपूज्य हॉल परिसर में सुनने को मिल रहा है. प्रातः 8:30 माताजी का मंगल प्रवचन उनकी मंगल वाणी सुनने को भक्तगण को मिल रहा है. माताजी ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि सबको अपने मस्तिष्क को भैंस की फैक्ट्री की तरह रखनी होती है वह अपनी जुबान को शुगर की फैक्ट्री बनाओ ताकि तुम्हारे मुख से जो भी निकले हैं वह मीठी बातें निकले और तुम्हारे दिमाग हमेशा शांत रहे. माताजी ने आगे कहा कि चाह को छोड़ दोगे तो राह मिल जाएगी. भाग्य से हमें तो नर काया मिली है. अच्छा कुल और धर्म मिला लेकिन पुण्य व पुरुषार्थ ही हमारे इस जीवन को और अगले जीवन को दोनों को संचित करेगा, इसलिए साधु संतों की सेवा करके पुण्य संचय करना चाहिए, धर्म के मार्ग को अपनाने वाले अपने जीवन में धन्य हो जाते हैं व दो अक्षर से वो धम हम हो जाते हैं. तुम्हें यह सोचना विचारना है कि तुम्हें ढाई अक्षर चाहिए कि दो अक्षर. 10 बजे सभी माता जी का आहरचर्या का कार्यक्रम होता है. आपको बताते चलें कि माताजी का आहार दिन में एक ही बार होता है व उसके बाद वो कुछ भी अन्य जल ग्रहण नहीं करती है. विधि मिलने पर ही वह आहार करती हैं. दोपहर में 105 विभा श्री माताजी व नौ माता जी के सानिध्य में ग्रंथों का वाचन सभी भक्तगण श्रावक को सुनने को मिल रहा है. संध्या में महाआरती, णमोकार महामंत्र पाठ, भक्तामर पाठ आनंद यात्रा, माता जी के सानिध्य में प्रतिक्रमण प्रतिदिन हो रहा है.
जैन महिला जागृति की अध्यक्षा मोनिका टोल्या ने कहा कि रांची में ज्ञान की गंगा बह रही है. रांची समाज के पदाधिकारी हेमंत सेठी ने कहा कि हम लोगों का परम सौभाग्य है कि विभाश्री माताजी ससंघ का चौमासा हम लोग तीसरी बार कराने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं. माता जी की वाणी अध्यात्म स्वाध्याय व गुरु मां के बारे में जितना बोले उतना कम है. वासुपूज्य जिनालय के सहायक मंत्री मनोज काला ने कहा कि माताजी के आने से समाज में उत्साह और उमंग का माहौल है. दिनभर मंदिर में भक्तगण भक्ति में लगे हुए हैं, जिसको जितना समय मिल रहा है उतना श्रावकगण भरपूर लाभ ले रहे है. दिगंबर जैन समाज रांची के अध्यक्ष निर्मल गंगवाल व महामंत्री ने कहा कि हमारा यह परम सौभाग्य है कि ऐसी माता जी का चतुर्मास वर्षा योग कराने का हम लोगों को तीसरी बार मौका मिला. हम लोगों की भक्ति समर्पण बहुत ही प्रबल थी. तीसरी बार हम लोग चातुर्मास करा रहे हैं और यह चतुर्मास अपने आप एक ऐतिहासिक चातुर्मास होगा.
समाज के पदाधिकारीगण ने कहा कि सकल दिगंबर जैन समाज तन मन धन से अपना कार्य कर रहा है आने वाले दिनों में माता जी के सानिध्य में होंगे कई बड़े कार्यक्रम. बाहर से आए सभी भक्तगण का भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है. सप्ताह में दो दिन, शनिवार व रविवार को माता जी के सानिध्य में बच्चों का धर्म कक्षा भी लगाया जा रहा है. वर्षा योग समिति के विभाग संयोजक ने कहा हर वर्ग के लोग सभी चातुर्मास में अपना योगदान देकर चार्तुमास को सफल बना रहे हैं. बाहर से आए अतिथियों का स्वागत दुपट्टा व माला से तथा सभी बाहर से आए अतिथियों को माता जी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. आज हजारीबाग के प्रभारी विजय जैन व देवघर से दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद ने अपने दो शब्द रखें व श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया. उनका स्वागत समाज के अध्यक्ष निर्मल गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष पदम छाबड़ा व महामंत्री व पदाधिकारी गणों ने किया.
ये भी पढ़िए….
रेलवे के इस काम के बाद घट सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया!