रामानुजगंज: नगर पंचायत रामानुजन के समेकित कर संपत्ति कर पानी कर सहित दुकान के किराए की वसूली के लिए नगर पंचायत सीएमओ दीपक इक्का सहित इंजीनियर विनोद यादव सहायक राजस्व निरीक्षक राजेंद्र काले सहायक राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता जगदीश राम प्रवीण कुमार विनोद केसरी आशीष गुप्ता नगर पंचायत के बकाए की वसूली के लिए नगर भ्रमण करते करते नगर के गांधी चौक के समीप पहुंचे जहां बकाया करके वसूली की इस संबंध में सीएमओ दीपक एक्का ने बतलाया के नगर पंचायत के बकाए कर की वसूली 60 परसेंट हो चुकी है बाकी के लिए नगर पंचायत के समस्त स्टाफ लगे हुए हैं हमारा उद्देश्य की हंड्रेड परसेंट नगर पंचायत के करो की वसूली की जा सके।
दुकान हुई सील
बकाया कर की वसूली को लेकर नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक एक्का सहित नगर पंचायत के स्टॉप नगर के गांधी मैदान के पीछे बने कॉन्प्लेक्स में बताएं किराए की वसूली के लिए पहुंचे जिस पर वसूली के बात को लेकर हल्की-फुल्की नोकझोंक भी हुई इसी दरमियान संजीत कुजुर पिता अन रल कुजुर जिसमें इस गुप्ता पिता रविशंकर गुप्ता किराए के रूप में लेकर आ रहे थे पैसा ना चुकाने की वजह से उस दुकान को सील कर दिया गया साथ ही नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपने स्टाफ को यह निर्देशित किया कि इस तरह की बात जहां कहीं भी हो उसे तत्काल उन्हें बताएं एसटी की दुकान को किराए पर लेने के मामले में उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही।
ये भी पढ़िए….
Hazaribag: फैशन प्वाइंट अपनी सेवाओं से कर रहा ग्राहकों को संतुष्ट