रामानुजगंज। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलरामपुर रामानुजगंज के घोषित नवीन कार्यकारिणी में रामानुजगंज युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का दायित्व पार्टी सक्रिय युवा भाजपा नेता अशर्फी यादव को दिया है। असर्फी यादव पूर्व में सोशल मीडिया संयोजक एवं युवा मोर्चा मंडल महामंत्री का दायित्व के रूप में बेहतर काम किया है जिसके वजह से पार्टी ने उन्हें उनके ऊपर भरोसा जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपा हैl
अशर्फी यादव हमेशा पार्टी में अपनी सक्रिय भूमिका में रहते हैं साथ ही इनका गिनती विपक्ष के ऊपर कड़ा प्रहार करने वाले नेताओं में भी शामिल है वह कभी भी मौका देख कर विपक्ष के ऊपर प्रहार करने से नहीं चूकते हैं जिसके वजह से पार्टी ने कद बढ़ते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपाहै। मंडल अध्यक्ष का दायित्व मिलने के उपरांत अशर्फी यादव पार्टी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने हमें जो नई जिम्मेदारी दी है उसका मैं पूरी इमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा और आने वाला 2023 के विधानसभा चुनाव में रामानुजगंज विधानसभा में कमल खिलाने में युवा मोर्चा की अहम भूमिका होगी।
ये भी पढ़िए….