बलरामपुर, अनिल गुप्ता। रामचंद्रपुर में जमीन रजिस्ट्री के विवाद में एक शख्स ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना 21 अप्रैल की थी. उसके बाद से आरोपी फरार था. जिसे रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंद्रदेव यादव ने 21 अप्रैल को अपने मां- बाप की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसमें इंद्रदेव यादव की मां की मौत हो गई. पुलिस से बचने के लिए आरोपी इंद्रदेव यादव फरार हो गया था.
ग्राम पंचायत सिलाजू में 21 अप्रैल को जमीन रजिस्ट्री को लेकर विवाद हुआ. जिसमें आरोपी ने अपने मां बाप की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई में मां बाप दोनों को गंभीर चोटें आई. जिन्हें इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मां ने दम तोड़ दिया. प्रार्थी विशूनदेव यादव की शिकायत पर रामचंद्रपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया. इंद्रदेव यादव घटना के समय से ही फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी भी कर रही थी.
पुलिस की टीम घटना के बाद से ही आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई थी. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए रामानुजगंज से आरोपी इंद्रदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने सिर्फ जमीन के विवाद में उस मां की हत्या कर दी जिसने उसे जन्म दिया और पाल कर बड़ा किया है. इस हत्याकांड ने इस ओर इशारा किया है कि आधुनिक समय में रिश्तों की अहमियत क्या रह गई है.
ये भी पढ़िए…