रामानुजगंज, अनिल गुप्ता : छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा बलरामपुर विकासखंड के ग्राम विश्रामनगर दुर्गा मंडप परिसर में रामनवमी के अवसर पर 108 कन्या पूजन व उपहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा व्यापक स्तर में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा शारदीय नवरात्र में भी कन्या पूजन का बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वही चैत्र नवरात्र के रामनवमी को 108 कन्या पूजन व उपहार वितरण का कार्यक्रम विश्रामनगर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर विगत कई दिन पूर्व से व्यापक स्तर में तैयारियां की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के आशीष सिंह एवं छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी के आकाश तिवारी ने बताया कि शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें ग्रामवासियों एवं नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला था। वही चैत्र नवरात्र के रामनवमी के दिन भी 108 कन्या पूजन व उपहार वितरण का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़िए….
Ramanujganj : कनकपुर में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कथा का भव्य आयोजन, विधायक ने दी सहयोग राशि