बलरामपुर। अयोध्या कल भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रामानुजगंज में कन्हर नदी के तट पर स्थित प्राचीन राम मंदिर में जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है. रामानुजगंज का प्राचीन राम मंदिर पूरे क्षेत्र में प्रचलित है. मंदिर के प्रति लोगों में गहरी आस्था है.
कन्हर नदी के तट पर है प्राचीन राम मंदिर
रामानुजगंज में कन्हर नदी के तट पर प्राचीन राम मंदिर स्थित है. यहां प्राचीन राम मंदिर में भगवान श्री राम माता सीता लक्ष्मण जी और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है. देश की आजादी से पहले साल 1933-34 में लगभग 90 वर्ष पहले राम मंदिर की स्थापना हुई थी. तब से लेकर अब तक यहां राम मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है.
रामानुजगंज में प्राचीन राम मंदिर के मुख्य पुजारी सुदर्शन दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी की सुबह प्राचीन राम मंदिर में रामलला की आरती करने के बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा. एलईडी प्रोजेक्टर के जरिए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा. संध्या को महाआरती करने के बाद मंदिर परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया जाएगा और महाप्रसाद वितरण करते हुए समापन होगा.
ये भी पढ़िए…..
बलिया में दो बार आए भगवान राम, भव्य मंदिर में रामलला के प्रवेश से बलियावासी खुश