बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र में रहने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात मिली है. ग्राम पंचायत बगरा में आयुष्मान भारत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत हुई है जिससे क्षेत्र के 19 ग्राम पंचायतों सहित 23 गांवों के लगभग 40-50 हजार की आबादी को इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी के साथ ही मलेरिया टाइफाइड यूरीन हिमोग्लोबिन की जांच सहित इलाज की सुविधाएं मिलेंगी.
ग्राम पंचायत बगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात
बलरामपुर जिले का रामचंद्रपुर विकासखंड दुर्गम क्षेत्र है. यह पूरा इलाका चारों तरफ से जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां के लोगों को किसी भी तरह के इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल जाना पड़ता है जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है. अब यहां नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत होने से यहां की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा.