रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। केसी वेणुगोपाल, अजय माकन ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक में जानकारी दी है। 2 सितंबर को राहुल गांधी तो 8 को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का दौरा है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, हमारा एक ही लक्ष्य है 75 सीट।
वेणुगोपाल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में हमारे इस टारगेट को लेकर हमने चिंतन किया प्लान किया, हम जीतेंगे। प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी कहा कि, हर रिपोर्ट में हमें 75 प्लस सीटें मिल रही है। भले ही रिपोर्ट विपक्ष की हो और वह छिपा रहे हों।
ऐसे होगी टिकट वितरण की प्रक्रिया
- 31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी नामों का पैनल पीसीसी को देगी।
- 3 सितंबर को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी, उसमें पहले लिस्ट निकालने के लिए एक्सरसाइज होगी।
- 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी, यहां से रिकमेंडेशन सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज देंगे।
- सितंबर के पहले सप्ताह में 6 तारीख को पहली लिस्ट जारी की जाएगी।
बैठक में कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़ और चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षकों के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल रहे।
छत्तीसगढ़ में फिर से बन रही सरकार- सैलजा
मीटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा बोलीं छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उनके मुताबिक कांग्रेस 75 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पार्टी ने प्रदेश में काफी काम किए हैं जिससे यहां की जनता काफी खुश और उत्साहित हैं।
बीजेपी की लिस्ट के बाद कांग्रेस का इंतजार
बीजेपी के 21 उम्मीद्वारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा था कि कुछ नाम पहले जारी किए जा सकते हैं। इसलिए अब कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है हालांकि आवेदन और प्रत्याशी चयन की जो प्रक्रिया है वो 31 अगस्त तक चलेगी। उम्मीद की जा रही कि सितम्बर के पहले सप्ताह तक ज्यादातर नाम जारी कर दिए जाएंगे।
कांग्रेस में चल रही टिकट के लिए आवेदन प्रक्रिया
17 अगस्त से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में दावेदारों के आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 22 अगस्त तक चलेगी। टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जा रहे हैं। किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों की सीधी सिफारिश नहीं चल रही है।
बताया जा रहा है कि 24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी। ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती है, हालांकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें DCC यानी जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।
29 अगस्त तक हर हाल में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होनी चाहिए। 31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी 3 नामों का पैनल बनाकर PCC यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे।
ये भी पढ़िए…
Bihar: प्रेमी से मिलने दरभंगा पहुंची नेपाली महिला, वापस जाने से कर रही इनकार