पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरनगर बारहलोटा में पुरूषोतम कुमार तिवारी के घर में काम करने के दौरान मंगलवार दोपहर ग्राइंडर मशीन से एक प्लंबर मिस्त्री का गर्दन कट गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बाद में शहर थाना पहुंचकर एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। सूचना मिलने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी, समाजिक कार्यकर्ता अविनाश देव शहर थाना पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। प्लंबर मिस्त्री की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के ओड़नार-हरिणामाड़ के रहने वाले निरंजन प्रजापति (24) के रूप में हुई है।
शहर थाना में एफआइआर दर्ज करने के लिए दिए गए आवेदन के अनुसार निरंजन प्रजापति चार-पांच वर्ष से सुदना रेलवे क्रासिंग के नजदीक किराये के मकान में रहकर प्लंबर मिस्त्री का काम करता था। दामोदरनगर बारहलोटा में पुरूषोतम कुमार तिवारी के घर पर प्लंबर का काम किया था। पैसा बकाया चल रहा था। दशहरा के बाद पैसा देने की बात कही गयी थी। मंगलवार सुबह 9 बजे निरंजन को बकाया पैसे देने के लिए पुरूषोतम घर पर बुलाये थे।
निरंजन पैसे लेने गया तो उसे बाथरूम में लगे शटरिंग प्लाई खोलने के लिए लगा दिया गया। इसके बाद पैसे देने की बात कही गयी। निरंजन को राजमिस्त्री का काम नहीं आता था, इसके बावजूद वह पैसे लेने के ललक में प्लाई निकालने लगा। इसी क्रम में ग्राइंडर मशीन से भी काम कराया गया। काम करने के क्रम में ग्राइंडर मशीन से उसका गर्दन जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए पहले आशी केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डाक्टर के द्वारा इलाज के लिए फार्म पर हस्ताक्षर करने को कहा गया तो पुरूषोतम तिवारी साइन किए बिना निरंजन को वहीं छोड़कर भाग गए। बाद में किसी तरह उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
ये भी पढ़िए………..