हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में लोग अजीबोगरीब हरकतें कर उसकी रील बना रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हरिद्वार में एक शख्स लोगों को बीयर बांट रहा है और फिर फॉलो करने का रिक्वेस्ट कर रहा है।
हरिद्वार में एक युवक कनखल क्षेत्र में गंग नहर के किनारे बियर की बोतलें रखकर लोगों से फॉलो करने की अपील कर रहा है। अंकुर नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में कई ऐसी वीडियो हैं, जहां युवक किसी भी स्थान पर बियर की बोतलें रख देता है और अपने फॉलोअर्स से उसे उठाने की एवज में फॉलो करने को कहता है। शराब पर पाबंदी वाले तीर्थ क्षेत्र में बियर बांटने का वीडियो सामने आने पर तीर्थ पुरोहितों ने इस पर आपत्ति जताई है।
तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित का कहना है कि हरिद्वार की छवि देशभर में धर्मनगरी की है। लोग दूर-दूर से यहां अपनी आस्था लेकर आते हैं। ऐसी हरकतों से धर्मनगरी की मर्यादा भंग हो रही है। इसलिए ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक का कहना है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने और फॉलोइंग बढ़ाने के लिए धर्मनगरी की गरिमा को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं है। पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवक को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़िए……..
झारखंड में 22 जून को मानसून की इंट्री, तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट