कोडरमा, अरुण सूद। जिला प्रशासन कोडरमा व इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से पिपराडीह रेलवे स्टेशन में 230वां लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत नि: शुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों से भारी संख्या में ग्रामीण आकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा रहे हैं। आज केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अमित कुमार, उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा संयुक्त रूप से पिपराडीह रेलवे स्टेशन स्थित स्वास्थ्य कार्यक्रम में पहुंचे और वहां की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए बनाये गये रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी आदि का निरीक्षण किये। उपायुक्त ने स्वास्थ्य कार्यक्रम हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, चिकित्सकों समेत सभी कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
बता दें कि रविवार को कुल 1594 मरीजों का निबंधन कराया गया था, जिसमें 1401 मरीज ने आंख की समस्या से निबंधन करायें और 193 स्त्री रोग से संबंधित मामले थे। आंख से संबंधित 469 मरीजों के बीच चश्मा का वितरण किया गया। 1035 मरीजों का शुगर और बी.पी की जांच की गई। साथ ही आंख की समस्या से संबंधित ईलाज करवाने आये मरीजों में 81 मरीजों का मोतियाबिंद की समस्या से पहचान की गई।
ज्ञात हो कि कि आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी दिनांक 05 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक, कान की जांच और कान की सर्जरी दिनांक 12 अप्रैल से दिनांक 16 अप्रैल 2023 तक, मुड़े हुए पैर का परिक्षण एवं सर्जरी दिनांक 18 अप्रैल से दिनांक 20 अप्रैल 2023 तक, स्तन औऱ ग्रीवा कैंसर जागरुकता एवं परिक्षण दिनांक 05 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक, दांत की जांच एवं उपचार दिनांक 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक औऱ बी.पी व शुगर की जांच दिनांक 5 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा।
उपरोक्त स्वास्थ्य जांच हेतु ओ.पी.डी का समय पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक निर्धारित है। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्पलाइन नं. 9820303974 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए….
Koderma: कोरोना के खतरे से निपटने के लिए अस्पतालों में किया गया मॉक ड्रिल