पलामू। रंगों का त्योहार होली सिर पर है। ऐसे में अगर एटीएम बंद मिले तो क्या गुजरती है, यह सोचा जा सकता है। होली के मद्देनजर बाजार में रौनक है। लोग खरीददारी में लगे हैं, लेकिन पलामू जिले में भारतीय स्टेट बैंक के सभी एटीएम पिछले 72 घंटों से बंद पड़े हैं। एटीएम केन्द्र में पदस्थापित गार्ड सिर्फ यह बता रहे हैं कि कैस उपलब्ध नहीं है।
बताते चलें कि पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में कुल 16 एटीएम एसबीआई के हैं। इन सभी एटीएम से 72 घंटे से किसी भी तरीके की राशि का लेन देन नहीं हुआ है। एटीएम के बंद रहने से बैंक के उपभोक्ताओं को और एटीएमधारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एटीएमधारी अपनी संबंधित ब्रांच की ओर रूख कर रहे हैं और चेक से पैसे की निकासी कर रहे हैं। अन्य बैंकों के एटीएम से भी पैसे की निकासी की जा रही है।
इस संबंध में गुरुवार को जब भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार झा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि आरबीआई से पैसा नहीं आया है। इसलिए ये परेशानी आई है। आज देर रात तक सभी मशीनें काम करने लगेगी। उन्होंने बताया कि ई-कुबेर पोर्टल में आई परेशानी भी इसकी वजह है।
निगम क्षेत्र में समाहरणालय परिसर स्थित एटीएम, चर्च रोड, नावाटोली चौक, पुलिस लाइन, शाहपुर, रेड़मा काली मंदिर, जीएलए कॉलेज स्थित एटीएम प्रमुख हैं, जहां से लाखों की निकासी एटीएमधारी प्रतिदिन करते हैं। इनके बंद होने से खासी परेशानी हो रही है। प्रत्येक एटीएम में हर दिन 40 लाख रुपए डाले जाते हैं। 20 हजार की निकासी अधिकतम होती है, जबकि पूर्व में 40 हजार तक निकाले जाते थे।
ये भी पढ़िए……