रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार के एस.पी. निगम एवं टी.आर शर्मा के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ, पुंसवन संस्कार, सत्यनारायण व्रत कथा का भव्य आयोजन किया गया. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही गायत्री मंदिर में श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा. इस दौरान गायत्री परिवार के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया.
गायत्री मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से गायत्री परिवार के लोगों के द्वारा मनाया गया. एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर गायत्री यज्ञ परिवार के बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास गांव के गायत्री परिवार के लोग उपस्थित रहे. एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ में मुख्य जजमान, दिलीप गोस्वामी एवं उनकी पत्नी सुनीता गोस्वामी, डॉ गौरवकांत निगम अपनी पत्नी पूजा निगम के साथ सम्मिलित हुए. संपूर्ण वैदिक अनुष्ठान गायत्री परिवार के एस.पी. निगम एवं टी.आर. शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ. इस अवसर पर एस.पी निगम ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम सबको गुरु के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा को अपने जीवन में अपनाएं रखने का संकल्प लेना चाहिए. भारतीय संस्कृति के अनुसार गुरु का स्थान परमेश्वर के समान माना गया है इन्हीं मान्यताओं के आधार पर पंडित श्रीराम शर्मा के शिष्य गण सहित गायत्री परिजन उत्साह पूर्वक भाग लिए. इस दौरान गायत्री परिवार के दिलीप गोस्वामी, राजु केसरी, अरुण जयसवाल, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष रूपवंती जैस्वाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, चंद्रावती देवी रूपकला देवी, इंदू केसरी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे.