रायपुर (Offbeat Weather Update)। राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। आज राजधानी रायपुर में सोमवार को सुबह से घने बादल छाये हैं और तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। रविवार शाम से ही आसमान में छाए घने बादलों के बीच तेज हवा चली। देर रात कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। (Offbeat Weather Update) दिन में जहां राजधानी का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री तक रहा। रायपुर में रविवार रात न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रहा है।
Offbeat Weather Update: बलरामपुर समेत कई जिलो में हुई बारिश
रायपुर और बिलासपुर में तेज हवा और गरज-चमक के साथ सुबह-सुबह जोरदार बारिश हुई। सरगुजा संभाग में भी तेज बारिश और ओला गिरने का अनुमान है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा जिले में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं।रविवार शाम को सरगुजा संभाग और बलोदा बाजार में गरज चमक और बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही अधिकतम तापमान में 48 घंटे के बाद दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं, जबकि इसके बाद कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावनाएं नहीं हैं।
ये भी पढ़िए…………
CG Budget 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज होगी वित्तीय सत्र 2024-25 के बजट पर चर्चा