पटना (वार्ता)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि जातीय सर्वे के आंकड़े सही हैं तो सबसे बड़ी आबादी (36 फीसद) वाले अतिपिछड़े समाज का व्यक्ति मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री होना चाहिए और इसके लिए श्री नीतीश कुमार और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को गद्दी छोड़ देनी चाहिए।
श्री मोदी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि कई अति पिछड़ी जातियों की शिकायत आई है कि उनकी संख्या जानबूझ कर कम दर्ज करायी गई जबकि एक धर्म विशेष एवं जाति विशेष की संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है। इसकी जांच करायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जातीय सर्वे में कितनी ईमानदारी बरती गई और राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कितनी गड़बड़ी की गई, यह तो जांच से ही पता चलेगा। यदि जातीय सर्वे के आंकड़े सही हैं, तो सबसे बड़ी आबादी (36 फीसद) वाले अतिपिछड़े समाज का व्यक्ति मुख्यमंत्री या डिप्टी सीएम होना चाहिए।
भाजपा सांसद ने कहा कि सर्वे का सम्मान करते हुए श्री नीतीश कुमार और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को अतिपिछड़ों के लिए गद्दी छोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और श्री नीतीश कुमार 33 साल से अतिपिछड़ों के वोट से राज कर रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि जब भाजपा को मौका मिला तो अतिपिछड़ा समाज की रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया। इसी वर्ग के हरि सहनी को पार्टी ने विधान परिषद में विपक्ष का नेता बनाया। उन्होंने कहा कि 14 फीसद मुस्लिम आबादी को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल दिखाकर हिंदू समाज के इस वर्ग की हकमारी करने की साजिश की गई है।
भाजपा नेता ने कहा कि संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता। सर्वे में एक धर्म विशेष की कुछ आबादी को हिंदुओं के अतिपिछड़ा वर्ग में दिखाने की भी शिकायतें मिली हैं।
ये भी पढ़िए…..
झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय शिष्टमंडल के स्वागत समारोह का उद्घाटन किया