रांची (NEET Paper Leak 2024)। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पेपर लीक मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। पटना के रामकृष्णा नगर स्थित एक निजी स्कूल से बरामद हुए नीट-यूजी के अधजले प्रश्न पत्र का सीरियल कोड झारखंड के हजारीबाग जिले के मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र का है।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के सत्यापन में प्रथमदृष्टया इस परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र की पैकिंग के संदिग्ध पॉलीबैग, (NEET Paper Leak 2024) संबंधित अभ्यर्थी से बरामद मूल प्रश्न पत्र की पैकिंग और संबंधित पैकिंग ट्रंक में इन सभी के साथ छेड़छाड़ होना पाया गया है।
ईओयू की जांच में खुलासा हुआ है कि प्रश्न पत्र की सॉल्वड पीडीएफ कॉपी संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया के माध्यम से गिरफ्तार अभियुक्त बालदेव कुमार उर्फ चिंटू के मोबाइल पर परीक्षा तिथि पांच मई की सुबह पहुंची थी, जिसके बाद उसे अभ्यर्थियों को रटवाया गया।
अधजले प्रश्न के सीरियल कोड से संबंधित जानकारी 20 जुलाई को एनटीए से मिलने के बाद स्पष्ट हुआ कि यह सीरियल कोड हजारीबाग के मंडई रोड के कल्लू चौक स्थित ओएसिस स्कूल का है। (NEET Paper Leak 2024) इसके बाद ईओयू की टीम ने हजारीबाग जाकर इसका सत्यापन किया। सत्यापन में पैकिंग ट्रंक में प्रथमदृष्टया छेड़छाड़ होना पाया गया है।
NEET Paper Leak 2024: हजारीबाग में इन पांच केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
बिहार ईओयू की टीम ने 21 जून को ओएसिस स्कूल में आकर नीट परीक्षा संचालन से संबंधित जानकारी ली। हजारीबाग शहर के पांच स्कूलों में नीट परीक्षा का केंद्र था। इसमें ओएसिस स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, डीएवी स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल एवं संत जेवियर्स स्कूल शामिल हैं।
ईओयू की टीम ने हजारीबाग एसबीआई बैंक से पांच मई को ऑब्जर्वर द्वारा नीट का प्रश्न पत्र प्राप्त करने की जानकारी ली। बैंक से रिसीव करने का समय व हस्ताक्षर की भी जांच की गयी। (NEET Paper Leak 2024)
टीम ने बैंक के लॉकर तक प्रश्न पत्र की पेटी आने और परीक्षा केंद्र तक जाने का वीडियोग्राफी फुटेज देखा। एसबीआई से सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर पांच मई की सुबह प्रश्न पत्र पेटी भेजे जाने की भी जानकारी ली गयी।
ये भी पढ़िए……..
Sonakshi and Zaheer Wedding: दुल्हन बनीं सोनाक्षी को देख काजोल हुईं इमोशनल, कसकर गले लगाया