बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सोमवार को यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। नगर के लारंगसाय चौक पर चले इस अभियान में यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने बल के साथ बाइक पर ट्रिपल लोडिंग करने वाले, बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने वाले एवं मालवाहक पर सवारी बैठाने वालों पर कार्रवाई की गई।
करीब 11 हजार रुपए का किया गया चालान
जिले में यातायात विभाग की तरह चले इस अभियान में लगभग 19 लोगों पर चालान किया गया। करीब 11 हजार रूपए वाहन चालकों जुर्माना लगाया गया। जिसमें आगे से यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
नियम उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
इस पर यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने कहा कि यातायात जागरूकता अभियान के तहत हम आम नागरिकों को समझा रहें है कि यातायात नियमों का पालन करें। हमने आज दो से तीन माल वाहकों पर भी कार्रवाई किए है जो अपने वाहनों पर सवारी बैठते है और आम नागरिकों को समझा भी रहें है कि माल वाहक वाहनों पर सवारी के रूप में न जाकर ऑटो और बसों की सेवा लें। माल वाहक वाहन विशेष रूप से माल ढोने के उपयोग में ही लिया जाए। बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी हम कार्रवाई कर लोगों को जागरूक कर रहें है।