बलरामपुर, अनिल गुप्ता: बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत रनहत में नवीन महाविद्यालय का उद्घाटन समारोह मनाया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह शामिल हुए. विधायक के द्वारा फीता काटकर महाविद्यालय का उद्घाटन किया गया.
छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विधायक ने कहा कि देश के निर्माण में छात्र एक अहम् भूमिका निभाते है. छात्रों के द्वारा ही देश का विकास संभव है. आगे उन्होंने कहा सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं.
महान विद्धान स्वामी विवेकानंद जी ने भी अपने एक महान विचार के माध्यम से सफलता का सूत्र बताया है, उन्होंने कहा है कि- “अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है. इसलिए सभी छात्रों को भी अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए, और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए, तभी वे अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं.
वहीँ मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. सभी ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़िए….
रामानुजगंज सब्जी मंडी में चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार