कोडरमा(अरुण सूद): समाहरणालय सभागार में डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में फायर सेफ्टी ऑडिट, फायर फाइटिंग उपकरण अधिष्ठापन करने हेतु बैठक आहूत किया गया। डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार के भवनों में फायर सेफ्टी ऑडिट, फायर फाइटिंग उपकरण अधिष्ठापन हेतु अग्नि सुरक्षा सलाह एवं अग्नि सुरक्षा अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करें। अग्निशमन सेवा से निर्गत होने वाले अग्नि सुरक्षा सलाह, अग्नि सुरक्षा अनापति प्रमाण पत्र एवं अग्नि सुरक्षा अनापति नवीनिकरण सिंगल विंडो के माध्यम से ऑन लाइन प्राप्त किये जाते हैं। इसके लिए झारखंड सरकार के बेबसाईट www.advantsgejharkhand.gov.in आवेदन किया जा सकता है।
प्रथम आवेदन फायर एडभाईजरी के लिए किया जाना है, जिसमें भवन/जमीन से संबंधित संपूर्ण विवरिणी, वैध भवन प्लान एवं अन्य जानकारी शामिल है। आवेदन स्वीकार करने एवं रद्द करने से संबंधित सभी अधिकार झारखंड अग्निशमन सेवा मुख्यालय के अधीन हैं। मुख्यालय द्वारा अग्रसारित आवेदन पर कार्यालय द्वारा जांच कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाता है। साथ ही आवेदन के निस्पादन करने की अधिकतम अवधी 30 दिनों की है। फायर सेफ्टी ऑडिट, फायर फाइटिंग उपकरण अधिष्ठापन हेतु अग्नि सुरक्षा सलाह एवं अग्नि सुरक्षा अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय अधिष्ठान अग्निशाम कोडरमा के मोबाईल नं. 9304953425 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही उपायुक्त महोदय ने प्रशासक नगर परिषद् झुमरी तिलैया, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत फायर सेफ्टी ऑडिट, फायर फाइटिंग उपकरण अधिष्ठापन हेतु अग्नि सुरक्षा सलाह एवं अग्नि सुरक्षा अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त हेतु सर्वे करने का निर्देश दिये।
मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला योजना अधिकारी खोपलाल राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए….
छत्तीसगढ़ : ट्रक-ऑटो में सीधी भिड़ंत, 7 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत