रांची (विष्णु पांडेय)। राजधानी में अब स्कूल-हॉस्पिटल और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में मीट-मुर्गा व शराब की बिक्री नहीं होगी। यह प्रस्ताव बुधवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में स्वीकृत किया गया। करीब चार माह बाद डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई निगम बोर्ड जनहित से जुड़े करीब एक दर्जन प्रस्तावों पर सहमति दी गई। इसमें शहर में पार्कों का संचालन दिल्ली की तर्ज पर मुहल्ला कमेटी से कराने पर भी सहमति दी गई। क्योंकि, दिल्ली में पार्कों का संचालन मुहल्ला कमेटी करती है। इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
ये भी पढ़िए….
अज्ञात व्यक्ति ने सिमरिया विधायक के बेटे पर किया हमला, गाड़ी का शीशा टूटने से लगी चोट