बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिले के रामानुजगंज गांधी मैदान में बजरंग दल के द्वारा शनिवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की युवतियों ने लाठी भांजकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा. मटकी फोड़ प्रतियोगिता देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के उम्मीदवार रामविचार नेताम भी शामिल हुए.
दुर्गा वाहिनी की युवतियों ने लाठी भांजकर दिखाई कौशल
गांधी मैदान में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मातृ शक्ति की प्रतीक दुर्गा वाहिनी की युवतियों ने लाठी भांजकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया जिसकी काफी सराहना भी हुई. कार्यक्रम में रामविचार नेताम, कन्हैया लाल अग्रवाल, अरूण केशरी, सुभाष जायसवाल, जस्सु केशरी, सुनील गुप्ता, शर्मीला गुप्ता, ललन यादव, धर्म प्रकाश केशरी, चंदा सिंह, शैलेष गुप्ता सहित हजारों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे.