कोडरमा, अरुण सूद। जिला फुटबॉल एसोसिएशन और टीम जेजे के संयुक्त तत्वाधान में जिला फुटबॉल लीग में भाग लेने वाली टीमों से दो दिवसीय कैंप में चयनित 47 फुटबॉल खिलाड़ियों में से 20 खिलाड़ियों का फाइनल चयन उनके खेल प्रदर्शन को देखते हुए गढ़वा जिला में चल रहे अंतर जिला फुटबाल टूर्नामेंट के लिए जिला फुटबॉल टीम में कर लिया गया, जहां इनका पहला मैच 12 सितंबर को गिरीडीह से दोपहर 2 बजे होगा।
सभी खिलाड़ियों का चयन टीम कोच सोनू कुमार और मैनेजर नागेश्वर राणा की देखरेख में किया गया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा (बंटी) ने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके आने वाले मैच के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि आशा करता हूं कि कोडरमा जिला के खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन से हम सब का मान सम्मान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पहली बार जिला टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है और यह आने वाले भविष्य में कोडरमा के लिए एक अच्छा संकेत है। नवनीत ने कहा कि जिला टीम में टीम कोच के रूप में सोनू कुमार, मैनेजर नागेश्वर राणा और फिजियोथैरेपिस्ट बाल गोविंद यादव होंगे।
वहीँ चयनित 20 फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं – (1) कुमार राजहंस जॉन (2.) बबलू कुमार राणा (3) प्रभु कुमार यादव (4) पंकज कुमार (5) इंद्रजीत कुमार पांडे (6) सचिन कुमार (7) निशांत कुमार (8) कुंदन कुमार राणा (9) शुभम कुमार (10) दीपक कुमार गोलू (11) दिलीप कुमार (12) विवेक कुमार (13) सचिन कुमार शर्मा (14) सूरज कुमार यादव (15) अजय कुमार सिंह (16) राजेश राय , (17) आदित्य कुमार तिवारी (18) सूरज कुमार सिंह , (19) नरेश कुमार रवि (20) अरुण कुमार शर्मा। टीम को अन्य बधाई देने वालों में वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी उत्तम दास पाल, राजेंद्र जायसवाल, प्रदीप साहा , टीम जेजे के संस्थापक जुगनू जयंत ,मनोज सहाय पिंकू , लक्ष्मण यादव , अरुण सिन्हा, राजीव रंजन शुक्ला , मो. हुसैन अली , संदीप सिन्हा, धीरज कुमार , संजय सिंह , शेखर सोनी , महेश यादव , भारत बक्शी , सुरेंद्र यादव , राजू यादव , विजय राय , विनीत वर्णवाल , अरुण यादव , उमेश यादव , तौफीक हुसैन , राजू सिंह, अमित सिंह, विक्की सिंह बीरमल, नीरज, कुणाल, फहद खान उर्फ़ सोनू, शशि पाण्डेय, आजाद राणा, रोहित कुमार रघु, धीरज पाण्डेय, विक्की तिवारी आदि शामिल हैं।