हजारीबाग : उपायुक्त नैंसी सहाय एवं जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक हजारीबाग सुनील कुमार ने इचाक थानान्तर्गत टेपसा में अवैध पत्थर खनन का औचक निरीक्षण किया. जांच में टेपसा मौजा में वन भूमि के नजदीक गैरमजरूआ जमीन पर 13,81,560 घनफीट अवैध पत्थर खनन पाया गया. उसके बाद छह लोगों पर प्राथमिकी कराई गई. जिला खनन पदाधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सभी अवैधकर्ताओं से जुर्माना की वसूली करते हुए जिले में खनिज के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा.
खान निरीक्षक ने बताया कि वहां साड़म के रौशन सिंह, संजय मेहता चंदवारा, सुभाष मेहता एवं विकास मेहता दोनों गुंजा इचाक एवं नगवां निवासी जितन महतो एवं मुंशी मेहता अवैध पत्थर खनन कर रहे हैं. इन सभी छह लोगों की ओर से खनन राजस्व के रूप में 1,27,08,943 रुपए की क्षति पहुंचाई गई है. खदान मे काम कर रहे मजदूर एवं ट्रैक्टर, जेसीबी के चालक जांच टीम को देखते ही भाग खड़े हुए. खदान से हथौड़ा, सबल, विस्फोट का तार आदि बरामद किए गए हैं. सभी अवैधकर्ताओं के विरुद्ध इचाक थाना में खनन अधिनियम, वन अधिनियम, प्रदूषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच दल में वन विभाग के वनरक्षी प्रभात किशोर लकड़ा, प्रदूषण विभाग से अभिनव कुमार सिन्हा और इचाक थाने के एएसआई संजय यादव मौजूद थे.
ये भी पढ़िए…