बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार से स्कूल फिर से खुल गए हैं लेकिन बलरामपुर रामानुजगंज जिले में अब भी ऐसे कई स्कूल है जहां रिपेयरिंग और मेंटेनेंस कार्य चल रहा है जिसके चलते स्कूल व्यवस्थित रूप से संचालित होने में दिक्कतें आ रही है.
15 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने का दिया आश्वासन
बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ डीएन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जिले में 561 स्कूलों में कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 360 स्कूलों के कार्य प्रगति पर है। हमने निर्माण एजेंसी से कहा है कि तत्काल सभी कार्यों को पूरा कर लें जिसपर उन्होंने 15 जुलाई तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।
मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
छत्तीसगढ़ में 26 जून से स्कूल रि-ओपन हो गया है। जिसके बाद सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। स्कूलों में शाला प्रवेश को लेकर छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बुधवार से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रेगुलर कक्षाएं शुरू हो गई है।
निर्माण एजेंसी की लेट लतीफी से बच्चों की पढ़ाई बाधित
बुधवार से शाला प्रवेश के बाद कक्षाएं रेगुलर शुरू हो गई। स्कूलों में छात्र अब पहुंचने लगे है। हालांकि बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूलों में मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य अभी चल ही रहा है। कार्य चलने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं। निर्माण एजेंसी की लेट लतीफी के कारण इसका खामियाजा स्कूल के बच्चों को उठाना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि 15 जुलाई के बाद भी यह कार्य पूर्ण होगा या नहीं!
ये भी पढ़िए……
PLFI Naxalites Arrested: खूंटी में पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित 2 नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद