रांची (Army Recruitment Rally)। झारखंड राज्य के लिए (2024-25) सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से 10 अगस्त तक रांची में आयोजित है। इस सेना भर्ती रैली के आयोजन को लेकर सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में डायरेक्टर रिक्रूटिंग रांची कर्नल विकास भोला एवं भर्ती से सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Army Recruitment Rally: जिले के युवा ज्यादा से ज्यादा सेना में भर्ती होकर अपना भविष्य बनाएं
बैठक के दौरान रांची में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर कर्नल ने कहा कि रांची जिले के युवाओं को सेना में ज्यादा से ज्यादा शामिल करना हमारा लक्ष्य है। रांची जिले के युवा ज्यादा से ज्यादा सेना में भर्ती होकर अपना भविष्य बनायें। (Army Recruitment Rally) ये हमारी प्राथमिकता है। कर्नल विकास भोला ने कहा कि रैली में जो युवा भाग लेंगे, उन्हें मौलिक सुविधा सहित अन्य सभी सुविधाएं रैली स्थल पर मुहैया कराई जायेगी। रैली के दौरान विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, रैली ग्राउंड में भर्ती स्थल की चौतरफा सुरक्षा की जायेगी।
रैली स्थल पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम उपलब्ध होगी
रैली स्थल ग्राउंड में सीजीआई शीट होगी। बैरिकेडेड क्षेत्र होगा। रैली का रन एरिया 1.6 किमी का होगा। विश्राम क्षेत्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन चाक चौबंद होगा। रैली स्थल पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी। (Army Recruitment Rally) भर्ती रैली के दिनों में सुबह चार बजे से टीम उपलब्ध रहेगी। एसडीओ एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) ने जानकारी दी कि सारी व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करा दी जायेगी।
शोषण करने वाले दलालों से दूर रहें: एसडीओ
एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे शोषण करने वाले दलालों से दूर रहें। उन्होंने उम्मीदवारों से विशेष रूप से कहा कि सेना भर्ती पारदर्शी से होती है। (Army Recruitment Rally) जो भी भर्ती प्रक्रिया की सभी अहर्ता पूरी नहीं करता, उसकी भर्ती किसी भी हालत में नहीं हो सकती। इसलिए सभी उम्मीदवार दलालों से दूर रहें। उनके किसी भी झांसे में नहीं आयें।
ये भी पढ़िए…….
Maintenance work incomplete in school: स्कूल खुलने के बाद भी अब तक स्कूलों के मेंटेनेंस कार्य अधूरे