मुंबई, (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपना पूर्व नियोजित विदेश दौरा अचानक रद्द कर दिया है। अध्यक्ष नार्वेकर के इस निर्णय के बाद तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार राहुल नार्वेकर दक्षिण अफ्रीका के घना में आयोजित 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में शामिल होने के लिए शनिवार को मुंबई से रवाना होने वाले थे। लेकिन आज नार्वेकर ने अचानक अपना दौरा रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई लंबित होने की वजह से नार्वेकर ने अपना विदेश दौरा स्थगित कर दिया है। हालांकि विधानमंडल के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि अध्यक्ष ने अपना कार्यक्रम पहले ही बदल दिया गया था, लेकिन इसकी सूचना आज लोगों को मिली है। विधायक अयोग्यता मामले में अगली सुनवाई की तारीख 13 अक्टूबर है। इसलिए इसे अध्यक्ष के दौरे के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल नार्वेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व वाले घाना के मूल प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अयोग्यता की सुनवाई में देरी करने के लिए उन्हें भेजा जा रहा था। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि क्या यह विडंबना है या मजाक है कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, जिन्होंने विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई में देरी की, संसदीय लोकतंत्र की बैठक में जा रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि राहुल नार्वेकर ने एक कार्यक्रम तैयार किया है कि विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई 2024 तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़िए…..
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक, परिवार विदेश ले जाने की तैयारी में