कोडरमा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 9 वर्ष पूरे होने पर जन-जन तक सेवा क्षेत्र के कार्यों को पहुंचाने के लिए भाजपा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करा रही है। इसी उद्देश्य को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी सामाजिक, व्यवसायिक, स्वयंसेवी, संगठनो से मिलकर सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है और इस दौरान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण सूद, सदस्य कृष्णा ब्रहपुरिया, फुटबॉल खिलाड़ी आलोक सरकार और विमल चटर्जी को होटल हंस में एक सादे समारोह में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जगत मैं देश एवं राज्यों के खिलाड़ियों को एक नया आयाम दिया है महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी आज देश में अपना परचम लहरा चुके हैं। वहीं कोडरमा के खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी प्रतिभा को जिला राज्य और राष्ट्र स्तर पर दिखाया है।
वहीं दूसरी ओर रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब ,भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से मिलकर होटल रामेश्वरम मैं सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
वहीं आभूषण व्यवसाई अरविंद भदानी उर्फ टुल्लू के निवास स्थल पर पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को उनके परिवार के बीच बताया। वही कई अन्य व्यवसायियों से भी मिलकर सरकार की उपलब्धियों को बताने का कार्य सांसद कर रही है। वही 15 जून को बगोदर में कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रही है।
इस संबंध में कोडरमा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव ने कहा कि दिनांक 10 जून को अन्नपूर्णा देवी स्थानीय होटल हंस में उन खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन्होंने अपने खेल कौशल से इस कार्यकाल के दौरान जिले का नाम रोशन किया है। वो सम्मान के काबिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए उनके जीवन में खेल अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
जिला के सम्मानित पूर्व खिलाड़ी अरुण सूद आलोक सरकार कृष्णा ब्राहपुरिया और विमल चटर्जी शामिल है। आपको बताते चलें अरुण सूद ने कोडरमा जिला मे क्रिकेट खेल की एक अलग पहचान दी है। साथ ही कोडरमा जिला क्रिकेट संघ को सन् 2000 में एफीलिएशन भी दिलाया।
2000 में ही इन्होंने अपने स्थल पर खुद की मेहनत और लगन से विनीत स्पोर्ट्स गार्डन नामक एक क्रिकेट एकेडमी का निर्माण भी किया। जिसका उद्घाटन शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के कर कमलों द्वारा सन 2000 में किया गया।
इस एकेडमी को निर्मित हुए दो दशक से भी ऊपर हो गए। जहां आज भी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चे क्रिकेट की कोचिंग लेने आते हैं। जो इस जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। कृष्णा बरहपुरिया जिला के ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10 साल से ऊपर कोडरमा जिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व और बेहतर प्रदर्शन भी किया
आगे उन्होंने बताया कि आलोक सरकार कोडरमा जिला के जाने-माने तेजतर्रार फुटबॉलर और विमल चटर्जी जिला के जाने-माने गोलकीपर के योगदान को जिला के खेल प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे। इतना ही नहीं इन्होंने झारखंड के अन्य जिलों में कोडरमा जिला फुटबॉल टीम के लिए प्रतिनिधित्व कर बेहतर प्रदर्शन भी किया।
सम्मानित किए गए खिलाड़ियों बताया कि शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी का खेल को बढ़ावा देने के लिए यह एक सराहनीय कदम है। तथा उनसे ये उम्मीद भी जताई कि वर्तमान की तरह भविष्य में भी उनका आशीर्वाद और सहयोग कोडरमा जिला के खेल और खिलाड़ियों को सदा मिलता रहेगा।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, महामंत्री अनूप जोशी, राजकुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, सांसद प्रतिनिधि बिरेन्द्र मेहता ,बासुदेव यादव, सुमित चंद्रवंशी, उत्तम दास पाल, विकास कुमार आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…
Bollywood News: रामायण महाकाव्य पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज होगी