झुमरी तिलैया, अरुण सूद: आरपीएफ पोस्ट कोडरमा में निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल की अध्यक्षता में सभी बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसमें ड्यूटी के दौरान हमेशा साफ सुथरी व नियम के अनुसार वर्दी पहने, समय से ड्यूटी के लिए रोजनामचा कक्ष में अपनी आमद दर्ज करें व ड्यूटी हेतु शिफ्ट अधिकारी द्वारा ड्यूटी बावत ब्रीफिंग में आवश्यक रूप से शामिल होने व अपना कैश, कैश रजिस्टर में मेंटेन करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे आज ट्रेन संख्या 12956 जयपुर एक्स्प्रेस मे घटित घटना का जिक्र करते हुए सभी बल सदस्यों को आपस में आपसी सौहार्द बनाए रखने के बारे में हिदायत दी गई । साथ हीं ट्रेन में अकेले हथियार लेकर नहीं घूमने के बारे में बताया गया। इसके अलावे ड्यूटी बाद बगैर आदेश के मुख्यालय न छोड़ने, नशा, जूए व अन्य किसी प्रकार के अवैध गतिविधियों में शामिल न होने,ड्यूटी के दौरान यात्रियों से पोलाइट व्यवहार करने आदि कई निर्देश दिये गये।
ये भी पढ़िए ….