कोडरमा, अरुण सूद: देश में रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलने वाली है. रेलवे स्टेशनों को स्मार्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 6 अगस्त को देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलेपमेंट की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया. एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें इलाके के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद हैं. इन स्टेशनों पर इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर रेलवे की पूरी योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही थी.
आज कोडरमावासियों के लिए खुशखबरी का दिन है. कोडरमावासियों ने ऐतिहासिक पल का अनुभव किया और हजारों लोगों ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने. शिलान्यास कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारियों के द्वारा आए हुए आगंतुकों को उचित सम्मान देते हुए मंच पर बैठाकर स्वागत किया. फूल और गुलदस्ता और शॉल के साथ विधायक डॉ नीरा यादव एवं अमित कुमार का स्वागत किया गया.
धनबाद मंडल के एडीआरएम राजेश महथा की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम का संचालन बीबी सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर नीरा यादव ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री देश की तरक्की के लिए हर संभव कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज कोडरमा स्टेशन का कायाकल्प बदल रहा है. हम नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त करते हैं.
विधायक अमित यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतवर्ष नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तरक्की कर रहा है. हम प्रधानमंत्री मोदी की जितनी भी प्रशंसा करें कम है. रेलवे के द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए देशवासियों को बधाई दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेडआरयूसीसी के सदस्य रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रकाश राम, पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, जिला महामंत्री अनूप जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, डीआरसीसी के सदस्य कामाख्या सिंह एवं चंद्रभूषण साव भी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता और जनता तथा रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.
ये भी पढ़िए…
पाकिस्तान के नवाबशाह में बड़ा रेल हादसा, 10 बोगियां पटरी से उतरीं; अबतक 30 की मौत