कोडरमा, अरुण सूद। मुहर्रम त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने विभिन्न स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जयनगर स्थित इमामबाड़ा, पिपचों, बगड़ो, डोमचांच बाजार होते हुए जलवाबाद का भ्रमण किये। इस दौरान मुहर्रम कमेटी के सदस्यों से बातचीत करते हुए आला अधिकारियों ने भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त अन्य सदस्यों ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए मोहर्रम के जुलूस के लिए कई जा रही तैयारी एवं मार्ग के बारे में जानकारी दी।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जुलूस के लिए निर्धारित रूट का जायजा लिये। जहां जयनगर स्थित इमामबाड़ा होते हुए बगड़ो पहुंची, जहां मुहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। उपायुक्त ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें। किसी भी तरह की समस्या और कठिनाई होने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।
