कोडरमा (अरुण सूद) : भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला की बैठक केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव उपस्थित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी तथा संचालन जिला महामंत्री अनूप जोशी ने किया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनानी है, बुथो पर सशक्तिकरण अभियान चलाकर बुथ को मजबूत करना है. सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपना बूथ सबसे मजबूत के तहत कार्य करना है और एक बूथ पर 31 की संख्या में बुथ कमेटी का निर्माण करना है. डॉ नीरा यादव ने कहा कि बुथ सशक्तिकरण अभियान के तहत सभी मंडलों में पंचायत स्तर से लेकर शक्ति केंद्र तक प्रत्येक बूथ पर प्रभारी नियुक्त कर सभी बुथो पर कमेटी का निर्माण जल्द से जल्द करवाएं.
जिला अध्यक्ष नीतीश चंद्रवंशी ने कहा कि लोकसभा में राष्ट्रपति का अभिभाषण सभी बूथों पर पढ़कर सुनाना है सभी मंण्डल अध्यक्ष बुथ की कमेटी का निर्माण करना है. अनूप जोशी ने सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि आप अपने अपने पंचायत स्तर तक के लिए एक विस्तारक के रूप में कार्यकर्ता दें जो जो 10 दिनों के लिएपंचायत स्तर पर प्रवास कर बूथों पर जाकर बूथ कमेटी बनवाएं.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रवि मोदी ,जिला महामंत्री राजकुमार यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश राम, जिला मंत्री बैजनाथ यादव, महेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी अकाश वर्मा, पिंटू भारती, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र मेहता, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता, महिला मोर्चा महामंत्री कविता कुमारी, कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह ,विजय यादव, नरेंद्र पाल ,जयशंकर प्रसाद, द्वारिका राणा ,शशि भूषण चौधरी, रामदेव मोदी, राजकुमार यादव, राजेश यादव, महेंद्र यादव, पवन सिंह, बिट्टू सिंह, रविंद्र यादव, संजय गुप्ता, मीना साव, अर्जुन यादव, आदि उपस्थित हुए.

ये भी पढ़िए…..
