नई दिल्ली। आइपीएल 2023 के लिए रीलिज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम देने समय सीमा आज खत्म हो गई। आइपीएल की सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी लिस्ट बीसीसीआइ को सौंप दी और सभी टीमों ने कुछ को रिटेन किया जबकि कुछ खिलाड़ियों को रीलिज भी कर दिया। रिटेन या रीलिज किए गए खिलाड़ियों में कई बड़े नाम शामिल रहे तो वहीं ट्रेडिंग के जरिए इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को कई टीमों ने दूसरी टीम से भी खरीदा।
इस बार जिन बड़े खिलाड़ियों को टीमों के द्वारा रीलिज किया गया है उसमें किरोन पोलार्ड (6 करोड़), केन विलियमसन (14 करोड़), निकोलस पूरन (10.75 करोड़), किरोन पोलार्ड (4.40 करोड़), मयंक अग्रवाल (12 करोड़) शामिल हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
रिटेन खिलाड़ी- एम एस धौनी, कानवे, रुतुराज, अंबाती रायडू, सेनापति, मोइन अली, दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, प्रिटोरियस, सेंटनर, जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, तीक्षाना
रिलीज किए गए खिलाड़ी- ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, एन जगदीसन, सी हरि निशांत, के भगत वर्मा, केएम आसिफ, राबिन उथप्पा (रिटायर)
सीएसके के पास अब 20.45 करोड़ रुपये बचे।
मुंबई इंडियंस
रिटेन खिलाड़ी- रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक, सूर्यकुमार यादव, ईशान, स्टब्स, ब्रेविस, आर्चर, बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, रितिक शौकीन, बेहरेनडार्फ, आकाश माधवाल।
रिलीज किए गए खिलाड़ी- टाइमल मिल्स, रिले मेरेडिथ, डेनियल समास, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, फैबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकर, मयंक मारकंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धी, संजय यादव।
मुंबई इंडियंस के पास अब बचे 20.55 करोड़ रुपये।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिटेन खिलाड़ी- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप।
रिलीज किए गए खिलाड़ी- जेसन बेहरेनडार्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड।
आरसीबी के पास अब 8.75 करोड़ रुपये बचे।
दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन खिलाड़ी- रिषभ पंत, वार्नर, पृथ्वी शा, रिपल पटेल, रोवमैन पावेल, सरफराज, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर, एनरिच नार्त्जे, सकारिया, नगरकोटी, खलील, एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल।
रिलीज किए गए खिलाड़ी- टिम साइफर्ट, केएस भरत, अश्विन हेब्बार, मनदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स के पास अब 19.45 करोड़ रुपये बचे।
कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन खिलाड़ी- श्रेयस, गुरबाज, रिंकू, रसेल, नरेन, राणा, अनुकुल रॉय, वेंकी अय्यर, ठाकुर, साउथी, लाकी फर्ग्यूसन, उमेश, वरुण, हर्षित राणा।
रिलीज किए गए खिलाड़ी- शिवम मावी, मोहम्मद नबीक, चमिका करुणारत्ने, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, आरोन फिंच, पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स।
केकेआर के पास अब 7.05 करोड़ रुपये बचे।
राजस्थान रायल्स
रिटेन खिलाड़ी- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा।
रिलीज किए गए खिलाड़ी- अनुनय सिंह, कार्बिन बाश, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन, शुभम गढ़वाल, तेजस बरोका।
राजस्थान के पास अब 13.2 करोड़ रुपये बचे।
गुजरात टाइटंस
रिटेन खिलाड़ी- हार्दिक, गिल, मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, साहा, वेड, राशिद खान, तेवतिया, विजय शंकर, शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, साई किशोर, नूर अहमद।
रिलीज किए गए खिलाड़ी- मैथ्यू वेड, विजय शंकर, गुरकीरत मान सिंह, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, नूर अहमद, वरुण आरोन।
गुजरात टाइटंस के पास अब बचे 19.25 करोड़ रुपये।
पंजाब किंग्स
रिटेन खिलाड़ी- धवन, शाहरुख खान, बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप, बलतेज सिंह, एलिस, रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़।
रिलीज किए गए खिलाड़ी- मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा, बेनी हावेल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी, इशान पोरेल
पंजाब किंग्स के पर्स में अब 32.20 करोड़ रुपये बचे।
लखनऊ सुपर जाइंट्स
रिटेन खिलाड़ी- केएल राहुल, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी काक, स्टोइनिस, गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश, मोहसिन, मार्क वुड, मयंक यादव, बिश्नोई
रिलीज किए गए खिलाड़ी- जेसन होल्डर, मनीष पांडेय
लखनऊ सुपर जाइंट्स के पर्स में अब 23.35 करोड़ रुपये बचे।
सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन खिलाड़ी- अब्दुल समद, मार्कराम, त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, उमरान मलिक।
रिलीज किए गए खिलाड़ी- केन विलियमसन, निकोलस पूरण
हैदराबाद टीम के पास अब 42.25 करोड़ रुपये बचे।