रांची : झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और इसी के साथ पवित्र रमजान महीना समाप्त हो गया. झारखंड के सभी जिला में लोगों ने शांतिपूर्वक ईद मनाई. देश दुनिया में अमन व सलामती की दुआ की गई. राज्य की खुशहाली, अमन व सलामती, आपसी भाईचारे की दुआ मांगी गई. ए अल्लाह हमारे राज्य हमारे देश में नफरत की फिजा को खत्म कर मोहब्बत की फिजा को आम कर दे. ए अल्लाह हम तुझसे गुनाहों की माफी मांगते हैं, हम सब को माफ फरमा. अल्लाह तो माफी को पसंद करता है, हम सब को माफ फरमा. हमारे देश और राज्य में खुशहाली, अमन व सलामती अता फरमा. आपसी भाईचारे मैं मोहब्बत अता फरमा. इस तरह की लंबी दुआ मांगी गई.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
दरअसल, अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी के बाद सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर जमशेदपुर और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. धनबाद में भी लोगों ने रेलवे स्टेडियम, पुराना बाजार जामा मस्जिद, कतरास, निरसा और बलियापुर में नमाज अदा की. पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी होमकर ने कहा कि त्योहार के लिए झारखंड के सभी 24 जिलों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि खुफिया सूचनाओं और पिछली कुछ घटनाओं के आधार पर तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स की छह कंपनियां और सीआरपीएफ की पांच कंपनियां रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू और दुमका के संवेदनशील जिलों में तैनात की गई हैं.
ये भी पढ़िए….
‘सच बोलने की कीमत चुकाई’, सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला