रांची। एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए बुधवार को अल्बर्ट एक्का से सुजाता चौक तक मुख्य सड़क पर अभियान चला, जिसमें पंजाब स्वीट्स का सामान और लाइव काउंटर अंदर कराया गया और कड़ी चेतावनी दी गई।
दूसरी ओर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रभारी ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने एक बार फिर नया प्लान तैयार किया है। अब सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े किए जाने वाले वाहनाें के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। इसके लिए उन्होंने एक टीम बनाई है। उन्होंने बताया कि टीम में एक पदाधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मी रहेंगे।
टीम साउंड सिस्टम से लैस वाहन में सवार हाेकर शहर की प्रमुख सड़काें पर भ्रमण करते हुए अनाउंसमेंट करेगी। अनाउंसमेंट के जरिये लोगों से आग्रह किया जाएगा कि काेई नाे पार्किंग जाेन में गाड़ी खड़ी ना करे। जिनकी भी गाड़ी सड़क किनारे ह्वाइट लाइन से अंदर खड़ी मिलेगी, उनका चालान काटा जाएगा। ऐसे में काेई भी व्यक्ति सड़क किनारे गलत तरीके से वाहन नहीं लगाएंगे।
ये भी पढ़िए…
झारखंड की राजधानी रांची को पूर्वी जोन के स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का मिला अवार्ड