रांची: राज्य में गुरुवार को ईडी ने छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद 7 लोगों को हिरासत में लिया गया. जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार सभी 7 लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है. 17 अप्रैल को इन लोगों को फिर कोर्ट में पेश किया जायेगा. सूत्रों की माने तो अभी जमीन घोटाले में कई लोगों के और नाम सामने आ सकते हैं.
अब जानते है कौन- कौन हुए गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें अफसर अली, इम्तियाज अहमद, प्रदीप बागची, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान, भानुप्रताप प्रसाद और फैयाज खान का नाम है.
पूछताछ जारी
गिरफ्तार किए गये लोगों से ईडी ने कड़ी पूछताछ की है. गुरुवार को ईडी ने भूमि घोटाला केस में आईएएस छवि रंजन सहित कई लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. झारखंड के रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा और हजारीबाग सहित पश्चिम बंगाल के 2 और बिहार में 1 स्थान पर छापेमारी की थी.
नकली कागजातों की मदद से बेच दी करोड़ों की संपत्ति
ईडी की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सेना, सरकारी और आदिवासियों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे करोड़ों की कीमत में बेच दिया गया था. जमीन के काले कारोबार में राजस्व विभाग के कई अधिकारी शामिल थे. इस खेल में सीओ, सीआई और आईएएस तक शामिल थे. जैसे-जैसे जांच का दायरा आगे बढ़ेगा कई नये नाम भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़िए….
Balrampur : जिलेभर में धूमधाम से मनी बाबा साहेब की 132वीं जयंती