रांची: झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने और लू चलने के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिया गया है। विभाग के सचिव के. रवि कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी स्कूल के संचालन के समय में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि केजी से 5 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। जबकि कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से अपराह्न 12 बजे तक संचालित की जाएगी।
कल से सभी स्कूलों में नियम लागू
बुधवार से यह नए नियम सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में लागू होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस दौरान स्कूलों में प्रार्थना सभा, खेलकूद या अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएंगी। सरकारी स्कूलों में बच्चों को पूर्व की तरह ही मध्याह्न भोजन दिया जाएगा।
ये भी पढ़िए…
खबर का असर: एंबुलेंस का निरीक्षण करने रायपुर से आई टीम, दिए जरूरी दिशा निर्देश