रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित काका लरंगसाय कम्युनिटी हाल में विकासखंड स्तरीय राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन विधायक बृहस्पति सिंह के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान रामचंद्रपुर विकासखंड के 91 ग्राम पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने राजीव युवा मितान क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से गांव की सांस्कृतिक विरासत एवं ग्रामीण खेलकूद गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र प्रज्वलन एवं छत्तीसगढ़ी गान के साथ किया गया। विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब योजना का उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तराशना उन्हें संगठित करते हुए उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ में गढ़ने में करना है। श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के गठन के तुरंत बाद किसानों का कर्ज माफ करने का कार्य करने के साथ-साथ लगातार आज तक छत्तीसगढ़ वासियों के हित में निर्णय एवं कार्य हो रहे हैं। युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ में रोजगार के भरपूर अवसर पैदा किए गए बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर सही प्राथमिकता और सही रणनीति के साथ युवाओं को रचनात्मक दिशा देते हैं तो युवा शक्ति राज्य के लिए अनमोल पूंजी बन जाती है जो सार्थक विकास की क्रांति करने में सफल होती है इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का गठन कराया गया। जनपद सीईओ सूरज गुप्ता ने कहा कि विकासखंड के अंतर्गत 91 ग्राम पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य ऐसा कार्य करें जो कि जो मिसाल बने गांव की कला संस्कृति, ग्रामीण खेल कूद को आगे बढ़ने का आप सब बेहतर से बेहतर रूप से कार्य करें। इस दौरान मंडी अध्यक्ष जमुना सागर सिंह तहसीलदार विष्णु गुप्ता, पार्षद अशोक जायसवाल, जसवंत सिंह, व्यास मुनि यादव किसान कांग्रेस जिला, अध्यक्ष विकास दुबे, राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक इंद्रजीत दीक्षित,प्रेमसागर सिंह,सनोज दास,तपसी सिंह राहुल जीत सिंह हजारों की संख्या में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह ने किया।