बलरामपुर, अनिल गुप्ता: जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर वार्ड क्रमांक 15 के निवासी ठाकुर परिवार का इस आंधी तूफान में आशियाना उजड़ गया. घरेलू सामान भी आंधी तूफान बारिश में क्षतिग्रस्त हो गए. बेमौसम बारिश बीते 2 दिनों से यहां जारी है. सुबह तेज धूप देखने को मिलता है और दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल जाता है और दोपहर होते ही अपने साथ आंधी तूफान लेकर क्षेत्र में उथल-पुथल मचा रहा है. आज भी सुबह से धूप तेज था और गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे. अचानक दोपहर करीब 3:00 बजे मौसम खराब हुआ तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इसी बीच ओले भी पढ़े वही वार्ड क्रमांक 15 में निवासरत ठाकुर परिवार का घर सीमेंट शीट से छाया हुआ छप्पर तूफान का सामना नहीं कर पाया और हवा में उड़ गया. जिससे तेज बारिश का पानी घर के अंदर प्रवेश कर गया और खाने पीने की चीजों के साथ अन्य घरेलू सामान बारिश में तहस-नहस हो गया.
Trending
- मारपीट के मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
- छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, बस्तर संभाग में जन-जीवन अस्त-व्यस्त
- कर्जन ग्राउंड में जीवंत हुई झारखंडी संस्कृति
- गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने निभाई सामाजिक भागीदारी
- TSPC एरिया कमांडर मुनेश्वर गंझू ने रांची पुलिस के समक्ष किया सरेंडर
- बेटे की हत्या के मामले में दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना
- Offbeat News: कल्याण गुरुकुल खूंटी के वरीय प्राचार्य के प्रयास से एतवा उरांव को मिली नई जिंदगी
- झारखंड HC ने पूछा, कब तक भरा जाएगा जेपीएससी अध्यक्ष का पद