बलरामपुर, अनिल गुप्ता। वैसे तो शहर में दर्जनों की संख्या में क्लीनिक और अस्पताल हैं पर मानवता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम है. इसी क्रम में दंत चिकित्सक डॉ प्रीति गुप्ता अपने क्लीनिक सिटी इस्माइल डेंटल केयर दांत का अस्पताल जो थाना रोड होटल शिवम ग्रैंड के सामने स्थित है, उसमें डॉक्टर प्रीति गुप्ता प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क इलाज करती हैं.
उन्होंने बताया कि हर कोई डॉक्टर कि फीस एवं इलाज में आने वाले खर्च को वहन नहीं कर सकता ऐसे गरीब और असहाय लोगों को इलाज की आवश्यकता तो होती है लेकिन मजबूरी के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते है. ऐसे लोगों के लिए प्रत्येक रविवार को जांच एवं इलाज की सुविधा मेरे अपने क्लीनिक में दी जा रही है और मैं इस से बहुत संतुष्ट हूं कि गरीब और असहाय लोगों का इलाज मैं कर पा रही हूं. इससे मुझे आत्म संतुष्टि होती है और यह जो कुछ मैं कर रही हूं अपने कर्तव्य को और सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए ही कर रही हूं.