बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत अवैध पैथोलैब एवं क्लिनिक के संचालन के संबंध में शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी (रा०) शशि चौधरी के निर्देशानुसार वाड्रफनगर तहसीलदार राजीव जेम्स कुजुर के द्वारा ग्राम चलगली में संचालित पैथोलैब एवं क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। पैथोलैब के संचालक अजय कुशवाहा निवासी ग्राम पिपरौल के द्वारा मकान मालिक संतप्रसाद गुप्ता के किराये का मकान में पैथोलैब का संचालन किया जा रहा था। जिसकी जांच संयुक्त टीम थाना प्रभारी चलगली के.पी. सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत चलगली एवं तहसीलदार तथा बीएमओ शशांक गुप्ता के द्वारा किया गया। जांच के दौरान पैथोलैब में ताला बंद पाया गया। उक्त पैथोलैब को आगामी आदेश तक के लिए तहसीलदार के द्वारा संचालक अजय कुशवाहा का पक्ष रखने तक के लिए पैथोलैब दुकान को सील कर दिया गया है। साथ ही ग्राम चलगली में संचालित भौमिक क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लिनिक संचालक देवाशिष भौमिक के क्लिनिक में बायोमेडिकल वेस्ट सामग्री जैसे उपयोग किया गया निडिल, बोतल व अन्य वेस्ट पाया गया। क्लिनिक का पंजीयन एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन हेतु योग्यता पर्याप्त नहीं होना पाया गया। देवाशिष भौमिक के द्वारा अवैध तरीके से संचालित क्लिनिक को आगामी आदेश तक ग्राम वासियों की उपस्थिति में सील किया किया गया।
Trending
- रामानुजगंज को-ऑपरेटिव बैंक में शासकीय राशि गबन मामले में मास्टर माइंड ब्रांच मैनेजर के साथ सहयोगी भी गिरफ्तार
- रामानुजगंज में एक ही रात दो जगह चोरी, लोगों की उड़ी नींद, जांच में जुटी पुलिस
- अमेरिका में फिर आया ट्रंप युग, 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, फैसलों में राष्ट्र पहले की झलक
- नगरीय निकाय चुनाव : छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू, मतदान 11 व मतगणना 15 फरवरी को
- रांची जिले में कक्षा आठवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू
- झामुमो नेता का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
- दुर्घटना में तीन की मौत, मृतकों की हुई पहचान
- आरजी कर कांड : आज संजय रॉय पर आएगा फैसला, सजा-ए-मौत या उम्रकैद