खूंटी। हेल्प ए चाइल्ड वीमेन संस्था रनिया के तत्वावधान में शनिवार को रनिया में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, डायन बिसाही कुप्रथा और सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए रनिया के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सत्यजीत कुमार ने कहा कि डायन बिसाही कुप्रथा सिर्फ अंधविश्वास के अलावा कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसी को डायन कहहकर प्रताड़ित करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि ऐसे अंधविश्वासों पर विश्वास ने करें और बीमार पड़ने पर ओझा-गुणी के चक्कर में न पड़कर डॉक्टर से इलाज करायें।
ये भी पढ़िए….