बलरामपुर। रामानुजगंज नगर सीमा से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पलटन घाट में नए साल के आगाज के पूर्व पुराने साल के विदाई में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ना प्रारंभ हो गई है। आज बड़ी संख्या में झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से सैलानी यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे। पलटन घाट में सैलानियों की उमड़ने वाली भीड़ के मध्य नजर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर नगर पंचायत के द्वारा पूरे परिसर एवं रास्ते की साफ सफाई कराई गई है।
गौरतलब है कि पलटन घाट जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉटों में एक है, यहां की नैसर्गिक खूबसूरती देखते बनती है। बड़े-बड़े पत्थरों की अद्भुत श्रृंखला के बीच से कन्हर नदी निकलती है। पलटन घाट के एक ओर छत्तीसगढ़ और दूसरी ओर झारखंड है। पलटन घाट में वर्ष भर सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचते रहते हैं। परंतु पुराने वर्ष की विदाई में एवं नए वर्ष के आगाज में सैलानियों का जनसैलाब यहां उमड़ पड़ता है। 20 दिसंबर से ही यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। वहीं 25 दिसंबर के बाद तो यहां पर भारी भीड़ उमड़ रही है। आज नगर पंचायत के द्वारा पूरे परिसर की साफ सफाई कराई जा रही थी। सफाई दरोगा बेचू प्रजापति ने बताया कि नदी तक जाने वाले रास्ते एवं पलटन घाट की साफ सफाई आज शाम तक पूरी कर दी जाएगी।
काले लाल अद्भुत पत्थर हैं आकर्षण का केंद्र
पलटन घाट अपनी नैसर्गिक खूबसूरती के लिए तो जानी ही जाती है। वहीं यहां पत्थरों की अद्भुत श्रृंखला भी देखते बनती है, यहां पत्थर के लाल रंग वैसे हैं जैसे की लाल रक्त हो पहली बार आने वाले लोगों के लिए यह आश्चर्यजनक रहता है। यहां लाल एवं काले पत्थर हैं। एक जनवरी को विहंगम नजारा देखने को मिलता है 1 जनवरी को ऐसी स्थिति हो जाती है वाहनों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। पैदल हजारों की संख्या में लोग यहां आना-जाना करते हैं। झारखंड के गढ़वा, रंका डाल्टनगंज, चैनपुर सहित अन्य शहरों से हजारों लोग एक जनवरी को पिकनिक मनाने पहुंचते हैं।
पलटन घाट जाने के लिए सीसी रोड का निर्माण करीब डेढ़ दशक पहले तो कर दिया गया है, वहीं पलटन घाट में उतरने के लिए सीढ़ी बनाए गए हैं। परंतु सीढ़ी की ऊंचाई अधिक है जिससे बच्चों एवं बुजुर्गों को उतारना काफी मुश्किल जाता है। बच्चों एवं बुजुर्गों की सहूलियत के लिए यहां पर उतरने की व्यवस्था बनवाया जाना आवश्यक है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि पलटन घाट नगर पालिका रामानुजगंज के अंतर्गत नहीं आता है। परंतु रामानुजगंज से बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं, जिस कारण प्रत्येक वर्ष नगर पंचायत के द्वारा ही साफ-सफाई कराया जाता रहा है। वहीं इस बार भी नगर पंचायत के द्वारा पूरे परिसर की साफ सफाई कराई जा रही है।
ये भी पढ़िए…..