चंडीगढ़ (Kisan Andolan): केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों ने सोमवार को बंद कर ऐलान किया है। 108 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, बसें नहीं चलेंगी, दूध की सप्लाई, सब्जियों की सप्लाई, सभी बाजार, गैस एजेंसियां, पेट्रोल पंप, प्राइवेट वाहन भी बंद रखे जाएंगे। एसजीपीसी ने भी बंद का समर्थन किया है।
बसें नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। (Kisan Andolan) किसानों के पंजाब बंद के आह्वान के चलते दूध की सप्लाई सुबह 7 बजे से पहले दुकानों पर पहुंची। दूध विक्रेताओं ने भी सुबह 7 से पहले दूध की सप्लाई देने को लेकर पहले ही आगाह कर दिया था।
Kisan Andolan: किसानों की बात मान ले राज्य और केंद्र सरकार: धामी
फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि किसानों ने बंद की सूचना रेलवे को दी है जिसके बाद वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस सहित 108 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंंदर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की जायज मांगें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करनी चाहिए। एसजीपीसी कार्यालय व उसके संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे।
इसी बीच, रिटायर्ड एडीजीपी जसकरण सिंह ने पटियाला रेंज के डीआइजी मनदीप ¨सह सिद्धू के साथ डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने डल्लेवाल से अनशन जारी रखते हुए चिकित्सा सुविधा भी लेने का अनुरोध किया। इस डल्लेवाल ने कहा कि अच्छा होता यदि आप केंद्र से किसानों की मांगें स्वीकार करने की मांग करते। (Kisan Andolan) डाक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर बहुत कम है जिससे उन्हें बात करने में समस्या हो रही है।
ये भी पढ़िए………….
पलटन घाट में पुराने साल के विदाई में सैलानियों की उमड़ रही भारी भीड़