रायपुर (हि.स.)। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 48 घंटों में गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़ और उससे लगे कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है।इसके और ज्यादा प्रबल होकर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से 12 अक्टूबर तक मानसून की विदाई संभावित है। अगले 1-2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
ये भी पढ़िए……
हाई कोर्ट में कांके विधायक समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई तीन अक्टूबर को