चतरा। जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय से कुछ मीटर दूरी पर स्थित हर्षनाथपुर गांव के कार्डधारियों को सितंबर माह के अनाज देने में भारी कटौती की जा रही है।इससे कार्डधारी काफी नाराज और आंदोलित हो रहे हैं।इस बारे में बनहे मुखिया सुधीर सिंह, उपमुखिया जीवन सिंह और हर्षनाथपुर के कार्डधारियों ने अनुमंडल अधिकारी को लिखित आवेदन देकर डीलर जलाल अंसारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मुखिया सुधीर सिंह, उपमुखिया जीवन सिंह,कार्डधारी मालती देवी, कुंती देवी, आरती देवी सहित अन्य ने आरोप लगाया कि उक्त डीलर प्रत्येक अंत्योदय कार्डधारी को 15 किलो और लाल कार्डधारी को 10 किलो कम अनाज दे रहा है।अनाज लेने में इंकार करने पर डीलर की ओर से जवाब मिलता है कि जहां जाना है जाओ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।मुखिया ने कहा कि कितनी अजीब बात है कि अनुमंडल मुख्यालय से सटे जन वितरण दुकान के कुछ दुकानदार दिन दहाड़े गरीबों के हिस्से का अनाज निगल जा रहे हैं। और आपूर्ति विभाग तमाशा देख रहा है।
ये भी पढ़िए…