हजारीबाग : श्री दिगंबर जैन मंदिर बड़ा बाजार में चल रहे महा महोत्सव का समापन सभी मांगलिक कार्यक्रमों के साथ हो गया. संध्या में बाहर से आए प्रतीक्षा अचार्य छिंदवाड़ा के सुनील जी शास्त्री व सतीश आचार्य दीपक जी शास्त्री संगीतकार आस्तिक चांदपुर के सानिध्य में भव्य 48 दीपों से भक्तामर पाठ भजन संध्या के साथ समापन हो गया. कल हुए मांगलिक कार्यक्रम में सौधर्मेन्द्र बनने का सौभाग्य सुरेश नीरज रेनू हर्षित हर्षा रारा, डूंगरमल नवीन प्रवीण मुकेश मीनाक्षी अनीता नैंसी लुहाडिया को प्राप्त हुआ.
वृहद शांतिधारा करने का सौभाग्य पूरणमल संतोष देवी, निर्मल कुसुम, नागेंद्र मंजू, अशोक ,बबीता, सनी, श्वेता, वेदिका, आश्वी, चिराग, काव्या, वन्या, अंशु, अमर, सोनू, निकेश, सोना राजीव विनायका को प्राप्त हुआ. सुनील सुनीता आयुष आशीष पूर्वा नेहा प्रयाग रावका व संजय हेमलता ऋषभ सेठी को प्राप्त हुआ. अंतिम दिन भक्तामर विधान के चार कलश सौभाग्य प्राप्त हुआ, पूरणमल संतोष देवी निर्मल कुसुम नागेंद्र मंजू अशोक बबीता सनी श्वेता वेदिका आश्वी चिराग काव्या वन्या अंशु अमर सोनू निकेश सोना राजीव श्वेता वेदिका दिशा कृपा आश्वी विनायका ,दूसरा ललित प्रेमलता लुहाडिया, तीसरा सुलोचना प्रदीप निकिता प्रशांत प्रज्ञा काश्वी वैभवी विनायका एवं पारुल सरल पाटनी व चौथा ललित दिलीप रेनू संजीव सिद्धार्थ अतिशय अजमेरा परिवार. बाहर से आए प्रतिष्ठा आचार्य संगीतकार सर प्रतिष्ठा चार्य दीपक जी मैजिशियन लाइट साज-सज्जा पुजारी पंकज छिंदवाड़ा जैन मंदिर के कर्मचारी को दिगंबर जैन पंचायत की ओर से सम्मान तिलक दुपट्टा व माला के साथ किया गया.
मंच संचालन मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने चल रहे तीन दिवसीय विधान ध्वजारोहण वह प्रतिष्ठाचार्य संगीतकार अस्तिक के लिए दो शब्द कहकर उनका अभिनंदन किया. सभी समाज के भक्तगण तालियां के साथ सम्मान पूर्वक बाहर से आए हुए हमारे प्रतिष्ठा चार्य संगीतकार को विदा किया गया. हजारीबाग की पावन धरा पर उनके सानिध्य में ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़ा बाजार मंदिर जी में हुआ. मंदिर जी को भी बने लगभग 125 साल हो गए और शिखर पर ध्वजारोहण का मांगलिक कार्यक्रम हुआ. द्विपुष्कर योग में ध्वजारोहण का कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ. आज के इस ऐतिहासिक पल में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य पूरणमल संतोष देवी निर्मल कुमार कुसुम देवी नागेंद्र मंजू देवी अशोक बबीता देवी अमर सोनू निकेश सोना सनी श्वेता राजीव श्वेता वेदिका दिशा कृपा आश्वी वान्या पाव्या एवं चिराग विनायका परिवार द्वारा ली गई.
तत्पश्चात हवन पूर्णाहुति द्वारा शुद्धि द्वारा सभी के जीवन की मंगल भावनाओं के द्वारा किया गया. संध्या में ध्वजारोहण कर्ता सपरिवार के साथ गाजे बाजे से उनके निवास से सभी लोग बड़ा बाजार दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे और वहां उनका सम्मान स्वागत कर महाआरती व संगीतकार के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. छिंदवाड़ा से आए प्रतिष्ठाचार्य सुनील जी शास्त्री व नगर के दीपक जी शास्त्री ने अपने भावनाओं को प्रकट किया हुआ समाज से क्षमा याचना की और समाज ने भी इन दिवसीय कार्यक्रम में हुए कुछ गलतियां हुई हो तो क्षमा याचना उनसे की. जैन मंदिर की साज-सज्जा के लिए देव और सुमित कासलीवाल को दिगंबर जैन समाज की ओर से सम्मान किया गया. मंगलाचरण की अनुष्का विनायका, श्रुति विनायका, कासवी विनायका, धानवी, परी पाटोदी, सेष्ठा विनायका, आरोही पाटोदी को दिगंबर जैन पंचायत व महिला समाज के द्वारा पारितोषिक किया गया.
वीडियो में देखिए….