रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: नगर के व्यस्ततम मार्ग और व्यस्त लरंग सहाय चौक पर स्थित यातायात सहायता केंद्र में दिनदहाड़े ताला लगा हुआ है. ऐसे में यातायात विभाग किस प्रकार आम जनता या क्षेत्रवासियों की सहायता करेगा ये तो भगवन भरोसे है. आज तड़के 3:30 बजे के आसपास जब वहां से गुजरते लोगों ने यातायात सहायता केंद्र के गेट में ताला लगा देखा तो स्तंभ रह गए. लोगों का कहना है कि इतने महत्वपूर्ण विभाग के कार्यालय का ताला लगा हुआ है. इस संबंध में जब जिला यातायात प्रभारी अशोक कीर्ति से बात की गई तो उन्होंने कहा रामनवमी का समय है और जितने स्टॉप थे वह रामनवमी जुलूस को संभालने में लगे हुए हैं हो सकता है इसलिए ताला लगा होगा.
ये भी पढ़िए….