रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: बलरामपुर जिले राजपुर के नजदीक ग्राम चाची मैं बीच सड़क पर ट्रक की ठोकर से स्कूली बस पलट जाने से 33 से 40 बच्चे के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सुबह 9:00 बजे के आसपास राजपुर के ग्राम खखरी में संचालित बालभारती पब्लिक स्कूल कि बस क्रमांक सीजी 30 बी 4754 हर दिन की तरह बस चालक रमेश वैश्य पिता सीबलूक उम्र लगभग 45 वर्ष छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रहा था की एनएच 343 रामानुजगंज अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर ग्राम चाची के पास बस के स्टाफ स्कूली बच्चों को उठा रहे थे की पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 बीएच 9931 को चालक रोहित यादव पिता अमृत यादव उम्र लगभग ईश्वर अपने ट्रक से सामने खड़ी बस पर जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे सड़क पर खड़ी बस सड़क पर ही पलट गई। इसके बाद बस को पलटता देख और बच्चों के चीख-पुकार सुनकर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण भागे भागे बच्चों को निकालने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बलिया थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल को इसकी सूचना मिली वह तत्काल दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर तमाम स्कूली बच्चों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच घायल बच्चों को पुलिस वाहन और एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा था। पुलिस और ग्रामीण के सहयोग से 6 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों और 35 बच्चों को राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसमें से दो बच्चों को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेज दिया गया है एवं 16 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया इस मामले में थाना बरियों ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 279 एवं 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।