हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता: जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीता) हजारीबाग लेडीज विंग के द्वारा रविवार को वास्तु शास्त्र के सीक्रेट्स पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. जिसके स्पीकर रामगढ़ से वास्तुविज्ञ डॉ. विकास सेठी है.
सेमिनार के लिए आमंत्रण हजारीबाग जीतो की अध्यक्षा दीपिका अजमेर, सचिव अंतिमा पाटनी व संयोजक सुरभि व रूचि, अरुण जैन ने दिया. कार्यक्रम का आयोजन डॉल्फ़िनों रिज़ॉर्ट सदर अस्पताल के सामने किया जा रहा है और कार्यक्रम का समय शाम 3.30 से 4.15 बजे तक है.
ये भी पढ़िए….
Balrampur Crime: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार